Maharajganj

सिर पर डाल लिए भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया पहुंचे छठ घाट बोले छठ माता करती हैं सबका कल्याण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ बिहार समेत पूर्वी यूपी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस पर्व को देश की जनता बड़े धूम धाम से मना रही है तो वहीं  राजनेता भी इससे अछूते नहीं हैं। सदर विधानसभा से बीजेपी विधायक जयमंगल कनौजिया ने रविवार को आस्था के प्रतीक छठ महापर्व के अवसर पर  सर पर टोकरी रखकर नंगे पांव छठ घाट गए । विधायक यह पर्व बचपन से मनाते आ रहे हैं।पहले उनकी माँ रहती थीं और अब उनकी पत्नी यह व्रत करती हैं। इस पर्व पर घर के पुरुष छठ पूजा में लगने वाले सामानों से टोकरी भर कर छठ्ठ घाटो की ओर जाते हैं। भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया ने बताया कि आज छठ माता के आशीर्वाद से वह दो बार नगरपालिका के चेयरमैन और दूसरी बार विधायक बने हैं और इस पर्व पर अपने सर पर टोकरी रखकर छठ घाट तक ले आते हैं और वहां पर छठ मैया की पूरे परिवार के साथ पूजा करते हैं।विधायक ने कहा की समाज को एकता के सूत्र मे बाधने के साथ ही छठ माता भक्तो का कल्याण करती है। उन्होंने छठ पर्व पर महराजगंज वासियों समेत देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी ।बलिया नाला,उधोग केन्द्र,पिपरदेउरा व चिउरहा सहित शहर के अन्य छठ घाटों पर लोगों का तांता लग गया।

 

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील